CONFIGURE TELNET ON CISCO ROUTER STEP BY STEP IN HINDI
TELNET DEFINE - यदि हम अपने router पर telnet apply करते है तो हम अपने router को कही से भी बैठे बैठे control कर सकते है इसके लिए हमे बार बार router पर जाकर configure नहीं करना पड़ेगा।
router पर telnet apply करने के लिए विभिन steps को फॉलो करना पड़ेगा जो नीचे दिए है -
step 1 --- सबसे पहले हमे computer से router को control करने के लिए एक network topology design करेंगे इसमें router ,switch और computer को straight cable मीडिया की हेल्प से इस तरह से connect करेंगे की हम router को दूर से बैठे बैठे कही से भी कण्ट्रोल कर सके।
FIG - 1
step 2 --- दूसरे स्टेप में हम computer पर click करके उसके desktop mod पर जाकर ip की configuration करते है।
step 3 --- computer की ip configuration करने के बाद अब हम router की ip को इसके CLI mod पर जाकर configure करते है। इसमें सबसे पहले router के host name और password को set करते हुए router की ip को command की help से activate करते है।
FIG - 3
step 4 --- इसके बाद हमारा network topology telnet design में msg router से computer की और computer से router की और straight cble मीडिया की help से सेंड कर पाते है और हम computer की हेल्प से router को भी control कर पायेंगे
FIG - 4
step 5 --- अब हम router की telnet configuration को check करना चाहते है इसके लिए हम computer पर click करके इसके command prompt पर जाकर telnet लिखकर स्पेस के साथ router की ip डालते है तो ये सबसे पहले telnet का password मांगता है जिसको डालकर हम जैसे ही आगे बढ़ते है उसके बाद हम router के user mod (router >) पर पहुँच जाते है वहां हम जैसे ही enable करके आगे बढ़ते है हमसे router का password माँगा जाता है जो हम डालकर आगे router की computer से जो configuration करनी है वो easily कर सकते है।
FIG - 5
FIG - 6
step 6 --- यहाँ हम router का host name फिर से change करते है और जब हम राऊटर पर जाकर check करते है तो वहां भी host name change हो चुका होता है। इस तरह telnet, router को computer या लैपटॉप से दूर से कण्ट्रोल करने में हेल्प करता है।
FIG - 7
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.