EIGRP(ENHANCE INTERIOR GATEWAY ROUTING PROTOCOL) DEFINE IN HINDI.
EIGRP --- EIGRP(ENHANCE INTERIOR GATEWAY ROUTING PROTOCOL) को हम कुछ points के आधार पर identify कर सकते है।
1. EIGRP को हम DYNAMIC ROUTING PROTOCOL भी कहते है यदि हमारी कही दो sites चल रही है और हम अपने network के router से किसी दूसरे network में कोई डाटा send करते है तो हमारा router डाटा के लिए best path का selection खुद करता है और हमारे डाटा को target तक पहुंचाता है।
2. EIGRP को हम DYNAMIC ROUTING PROTOCOL कहते है। और ये DYNAMIC ROUTING PROTOCOL दो Approaches DISTANCE VECTOR ROUTING PROTOCOL और LINK STATE ROUTING PROTOCOL दोनों की हेल्प से काम करता है
3. इसको हम HYBRID ROUTING PROTOCOL भी कहते है क्योकि ये DISTANCE VECTOR और LINK STATE दोनों ROUTING PROTOCOL पर काम करता है इसलिए इसको HYBRID ROUTING PROTOCOL कहते है।
4. ये भी OSPF की तरह VLSM और SUBNETING को support करता है।
5. ये भी maximum bandwidth के साथ डाटा को एक Network से दूसरे Network में send कर सकता है और हमारे Network से other Network में data को भेजने में लगने वाले time को उस router का delay time कहते है।
6. इसमें भी हम अपने Network के multiple router को configure कर सकते है। इसको simplicity कहते है।
7. ये हमारे डाटा को reliable तरीके से authenticate way में target network तक भेजता है।
8. ये protocol cisco proprietary protocol है it means ये protocol cisco की device पर ही use हो सकता है।
9. ये other router के साथ अपनी 3 tables share करता है। ये 3 tables इस तरह है ---
- routing table
- topology table
- neighbor table
i. routing table में हमारा router best path का selection करता है और उसको फॉलो करते हुए डाटा को destination network तक पहुंचाता है।
ii. topology table में हमारे नेटवर्क में जितनी भी device लगी है उनकी डिटेल्स होती है वो किस मीडिया की हेल्प से कनेक्ट है और वो किस topology को फॉलो करते हुए connect है। इन सभी की डिटेल होती है।
iii. neighbor table में हमारे router से जो router direct connect होता है उसकी डिटेल होती है।
10. यदि हमारे router के पास डाटा भेजने के लिए equal path है तो हमारा router उन दोनों equal path पर डाटा भेज देगा। इस process को हम Load Balancing कहते है। कभी कभी एक path में problem आती है तो हमारा डाटा दूसरे path को फॉलो करते हुए डाटा भेजेगा। और दूसरे path से सेकंड में connect होने के process को हम Fast Convergence कहते है।
11. हमारा router अपने path का backup भी रखता है कि उसने डाटा को destination तक पहुँचाने के लिए कोनसे path को फॉलो किया।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.