IN STP CHANGE ROOT SWITCH CONFIGURATION IN HINDI (PART 2)
यदि हमारे नेटवर्क में multiple switch एक दूसरे से cross केबल की हेल्प से connect है और उनमे से एक switch root का काम कर रहा है अब हम चाहते है कि हमारा जो switch root का काम कर रहा है उसकी root capability किसी दूसरे switch को देदे तो अब हमारा वो दूसरा switch root करवाने का काम करने लगेगा। जैसे -- माना हमारा पहला switch topology figure ये है --
FIG 2
step 2 ---- SW 2 को root switch बनाने के बाद अब हमारा ये switch root का काम करेगा। इसको हम दूसरे स्विच SW 2 के privilege मोड पर जाकर check कर सकते है।दूसरे स्विच SW 2 के root switch बन जाने के बाद अब ये सभी switch के डाटा communication को control करेगा।
FIG 3
step 3 --- इसके बाद हमारा switch topology figure कुछ ऐसा दिखाई देगा। जहा दूसरा स्विच SW 2 हमारा root switch बन चुका है। जो नीचे figure में देखा जा सकता है।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.