VPN ----- VPN की full form VIRTUAL PRIVATE NETWORK है। . इसकी help से हम अपना Private Network बना सकते है। इसमें हम जिस Network को communication के लिए allow करेंगे केवल वही Network को हमारी communication का पता लगेगा। और जिस नेटवर्क को allow नहीं किया उसको हमारे Network में क्या communication हो रहा है इसका कुछ पता नहीं लगेगा। अपने Network में VPN बनाने का हमे ये फायदा होता है की हमारे server पर पुरे दिन की जो log files बनती वो ज्यादातर unauthorized access से secure हो जाती है।
VPN CONFIGURATION
VPN के configuration process को हम step by step समझेंगे। जिसमे हमारे पास 3 router का Network है। जो एक दूसरे से connect है और इसमें हम पहले और तीसरे router में VPN की हेल्प से communication करवायेंगे। इन दोनों की communication का पता दूसरे router को नहीं लगेगा।
step 1 ----- सबसे पहले हम 3 router , 3 switch और 3 PC लेकर उनको एक उचित transmission cable से connect करके एक topology बना लेते है। साथ में एक VPN TUNNEL भी figure में show करते है।
FIG 1
step 2 ----- इसके बाद हम सभी PC का IP configuration करते है। सबसे पहले हम PC 1 का IP Address की configuration करते है।
FIG 2
step 3 ----- PC 2 का IP Address का configuration
FIG 3
step 4 ----- PC 3 का IP Address का configuration
FIG 4
step 5 ------ सभी PC की IP Address configuration के बाद अब हम पहले router पर आते है और उसकी host name configure करके r 1 कर देते है। इसके बाद हम router के fast ethernet और serial IP Address की configuration करते है।
FIG 5
step 6 ----- इसके बाद हम पहले router r 1 पर RIP Protocol apply कर देते है।
FIG 6
step 7 ---- अब हम दूसरे router पर आते है और दूसरे router का host name configure करके r 2 कर देते है। इसके बाद हम दूसरे router का fast ethernet IP Address और serial IP Address की configuration करके उसके दोनों port को no shutdown से activate कर देते है।
FIG 7
step 8 ----- इसके बाद हम router r 2 के एक ओर serial interface को configure करके उसके साथ rip Protocol apply कर देते है।
FIG 8
step 9 ----- इसके बाद हम तीसरे router पर आते है। इसके भी host name को configure करके r 3 कर देते है। फिर हम इस router के भी fast ethernet IP और serial IP Address की configuration करते है और इसके दोनों port को no shutdown से activate कर देते है।
FIG 9
step 10 ----- इसके बाद हम तीसरे router r 3 पर भी rip Protocol apply कर देते है।
FIG 10
step 11 ----- तीनो router पर IP और rip Protocol की configuration करने के बाद अब हम तीनो routers का route check करते है। इसके लिए हम तीनो router के privilege mode पर जाकर show IP route command execute करेंगे।
step 12 ----- सबसे पहले router r 1 पर आकर show ip route command चलाएंगे।
FIG 11
step 13 ------ दूसरे router r 2 के privilege mode पर show ip route command execute करेंगे।
FIG 12
step 14 ----- लास्ट में हम तीसरे router r 3 के privilege mode पर आकर show ip route command execute करते है।
FIG 13
step 15 ----- तीनो router के route check करने से हमे पता लगता है की तीनो routers हमारे rip Protocol की help से connect हो चुके है। और तीनो routers के बीच communication भी होने लगा है जिसको हम easily नीचे देखे सकते है।
FIG 15
step 16 ------ अब यदि हम PC 1 के command prompt से तीसरे router r 3 की serial IP और fast ethernet IP को tracert करेंगे तो हमारी इस communication का पता हमारे Network के दूसरे router r 2 को भी लगेगा।
FIG 16
step 17 ------ इसके बाद हम PC 3 के command Prompt से पहले router r 1 के fast ethernet और serial IP को भी tracert command से check करेंगे तब भी हमारी communication का दूसरे router r 2 को पता लगेगा।
FIG 17
step 18 ------ अब हम ये चाहते है कि हमारे पहले और तीसरे router के बीच जो भी communication हो उसका पता हमारे दूसरे router को नहीं लगे इसके लिए हम पहले और तीसरे router के बीच एक ऐसा पाथ create करेंगे जिससे हमारे पहले और तीसरे router के बीच कुछ भी communication हो इसका पता हमारे दूसरे router को नहीं लगे।
step 19 ------ अभी हम पहले और तीसरे router पर VPN की configuration करेंगे। सबसे पहले हम पहले router r 1 पर VPN की configuration एक new serial IP के साथ करेंगे ये serial IP हमारे तीसरे router के old serial IP से connect होगी।
FIG 18
step 20 ----- इसके बाद हम तीसरे router r 3 पर आते है और इसके भी VPN की configuration हम new serial IP के साथ करेंगे ,ये serial IP हमारे पहले router r 1 के old serial IP से जाकर connect होगी।
FIG 19
step 21 ----- पहले और तीसरे router पर VPN की configuration होने के बाद हमारा पहले तीसरे router में एक new पाथ बन जाता है और इस पाथ की help से हमारे पहले और तीसरे router की communication का पता दूसरे router को नहीं लगता।
step 22 ----- अब यदि हम PC 1 के command prompt से तीसरे router r 3 के VPN में configure new serial IP को tracert command की help से check करते है तो हमे पता लगता है की हमारा communication अब पहले router r 1 और तीसरे router r 3 से securely हो सकता है जिसका पता दूसरे router r 2 को नहीं लगेगा।
FIG 20
step 23 ----- इसी तरह PC 3 के command prompt से जब हम पहले router r 1 के VPN में configure new serial IP को tracert command की help से check करते है तो हमे पता लगता है की हमारी पहले और तीसरे router के बीच communication का दूसरे router r 2 को बिलकुल पता नहीं लगता।
FIG 21
step 24 ----- इस तरह हमारा VPN का configuration पूरा होता है।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.