LOCAL SECURITY AUTHENTICATION ? | AAA AUTHENTICATION WITH LAB IN HINDI .
आज हम AAA का Authentication का पूरा configuration करना सीखेंगे। जिसको निचे steps by steps बताया गया है।
AAA AUTHENTICATION CONFIGURATION LAB
STEP 1 ---- सबसे पहले हम CISCO PACKET TRACER पर एक switch एक router और एक PC को straight केबल की हेल्प से आपस में connect कर लेते है।
AAA AUTHENTICATION LAB
fig - 1
STEP 2 ----- इसके बाद हम PC के IP Address का configuration करते है -
fig - 2
STEP 3 ------ इसके बाद हम router के CLI mod पर जाकर राऊटर की IP Address की configuration करते है यहाँ हम A class की IP लेते है। router की IP Address की configuration करने के बाद अब हम router को remotely कही से भी control कर सके इसकी भी configuration करते है और एक password लगा देते है। इसके बाद हम router पर भी एक पासवर्ड लगा देते है।
fig - 3
STEP 4 ----- इसके बाद हम PC के configure mod पर जाकर command line Interface पर जाते है। और वहाँ पर अपने router की IP डाल कर अपने router को अपने PC से control कर सकते है। सबसे पहले हमसे virtual terminal का Password माँगा जाता वो डालने के हमसे router का Password माँगा जाता है ये सभी details fill करके हम आगे बढ़ जाते है।
fig - 4
STEP 5 ------ इसके बाद हम router पर आकर की गयी पूरी configuration को चेक करते है इसके लिए हम router के Privilege Mod पर जाकर show running-config से चेक कर सकते है। हम देख सकते है की हमारे द्वारा router पर लगाया गया Password show हो रहा है। जिसको कोई भी देखकर हमारे राऊटर को easily access कर सकता है।
STEP 6 ----- यदि हमारे router के Password को other user से hide करना है तो हमे router के Password को highly Protected बनाने के लिए Level 7 type Password लगाना होगा।
fig - 6
fig - 7
STEP 7 ---- अभी तक हमने remotely अपने router को अपने PC से कैसे control कर सकते है और अपने router पर highly security कैसे लगा सकते है ये सीखा।
STEP 8 ----- अभी हम अपने router पर सबसे advanced security लगाएंगे। इसमें हम AAA authentication की security लगाएंगे इसमें हमने online session और line vty और router Password फिर से लगाने की जरूरत नहीं है क्योकि वो हम पहले ही दे चुके है। इसके बाद हम कोई भी usename और Password दे सकते है। इसका benefits ये होगा की जब हम router को access करेंगे तब हमे ये new level username और Password देना होगा। और remotely भी access करेंगे router को तब भी हमे यही username और Password देना होगा।
fig - 8
STEP 9 ----- सारी configuration के बाद अब हम exit होकर अपनी की गयी configuration चेक कर सकते है।
fig - 9
STEP 10 ------ सबसे पहले हम Advanced level की security को router पर check करते है।
fig - 10
STEP 11 ----- इसके बाद हम AAA की Advanced Level की security को PC के command Prompt पर चेक करते है तो हमे same router पर AAA का configure किया गया username और Password देना होगा।
fig - 11
STEP 12 ------ यहाँ हमारा CONFIGURATION पूरा हो जाता है और डाटा का communication भी successfully हो जाता है।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.