WHY NEED NETWORKING ,CAREER AND SCOPE ??
1. NEED NETWORKING -- आज हमे networking की isliye जरूरत है क्योकि यदि हमे किसी भी person को कोई भी message पहुँचाना होता है तो networking की हेल्प से हम उस इंसान को बहुत जल्दी messaging app, email या voice call की हेल्प से अपनी बात को 1 minute या कुछ second मे पहुँचा सकते है। बल्कि पहले ये सभी possible बिल्कुल नहीं था। क्योकि पहले के युग मे लोग जिस भी इंसान को कोई भी message देना होता था तो उसको चिट्ठी की हेल्प से अपनी बात को लिखकर particuler इंसान तक लिखकर पहुंचानी पड़ती थी। और उस चिठ्ठी को पहुँचने मे भी time . ये सब बहुत time consuming काम था। इन सभी कारणों से हमे networking की need पड़ी।
2. CAREER AND SCOPE -- आज के युग मे networking मे बहुत बड़ा career है क्योकि कोई भी कंपनी बड़ी हो या छोटी सभी मे router and switches का use किया जाता है। इसलिए इन सभी devices को ठीक से समझने और इन सभी devices पर awailable data पूरी तरह से secure रहे इसको भी manage करने के लिए employees की need होती है। इसलिए कंपनी भारी संख्या मे network associate , network professional और network enginear को higher करती है।
2. CAREER AND SCOPE -- आज के युग मे networking मे बहुत बड़ा career है क्योकि कोई भी कंपनी बड़ी हो या छोटी सभी मे router and switches का use किया जाता है। इसलिए इन सभी devices को ठीक से समझने और इन सभी devices पर awailable data पूरी तरह से secure रहे इसको भी manage करने के लिए employees की need होती है। इसलिए कंपनी भारी संख्या मे network associate , network professional और network enginear को higher करती है।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.