LAYER 3 SWITCHING SECURITY IN HINDI(PART 3)
LAYER 3 SWITCHING --- LAYER 3 SWITCHING को secure करने के बहुत सारे तरीके है। जिनको हम कुछ points की help से समझेंगे --
1 . ENABLE SECURITY PASSWORD ---- यदि हम किसी LAYER L3 SWITCH पर security password enable करते है तो उस पर एक तरह से Md5 password लग जाता है। जिसको break करना बहुत मुश्किल होता है जिस से हमारे switch पर security बनी रहती है।
2. APPLY SSH --- यदि हम ssh के configuration consol पर password लगा देते है तो कोई भी person हमारे LAYER 3 SWITCH को remotely access नहीं कर पायेगा। क्योकि उसको हमारे switch को access करने के लिए हमारे SSH पर लगाया पासवर्ड की need होगी।
3 CONFIGURE WARNNING SYSTEM BANNER --- हमे अपने switch या router पर warnning system banner लगाना चाहिए इसके लगाने का ये फायदा है की अगर कोई हमारे switch को unauthorized way से access करने की कोसिस करता है तो उसको पहले ही warnning मिल जाएगी की ये सब करना illiegal है। जिस से वो हमारे switch को access नहीं करेगा।
4. CONFIGURE LOGGING SERVER --- यदि हम अपने local network environment में एक loggging server लगते है तो इसका हमे ये फायदा होगा कि हमारे network में पुरे दिन की क्या activities रही उसकी log file हमारे server पर बनती रहेगी। जिससे हमे unauthorized accessing का भी पता लग् जायेगा। और उस unauthorized activity को हम block कर सकते है।
5. DISABLE HTTP --- हमे अपने HTTP service को भी disable कर देना चाहिए क्योकि कोई भी हमारे switch की information की हेल्प से web browser पर switch की information को access कर सकता है।
6. SHUTDOWN ALL UNUSED PORT ---- switch पर 24 port hote है यदि हम switch को power देते है तो उसके सभी port activate हो जाते है यदि हमे only 5 port को configure किया है और केवल इन 5port पर ही काम करना है तो बाकि की port को हमे shutdown कर देना चाहिए। ताकि कोई भी hacker या unauthorized user बाकि की port से connect नहीं हो सके।
7. CONFIGURE CONSOLE PORT ---- यदि हम switch का consol port किसी password से configure कर देते है तो किसी भी unknown user को हमारे switch से connect होने के लिए और हमारे switch को access करने के लिए उस password की need होगी। तभी वो हमारे switch को एक्सेस कर पायेगा जब उसको right password पता होगा।
8. secure wifi port ---- हमारे switch पर wifi port भी होता है जिसकी हेल्प से हमारे local Network Area में दूसरे computer WIRELESS FREQUENCY की help से connect होकर COMMUNICATION कर सके। और इस wifi port से कोई hacker या unauthorized user भी connect हो सकता है। इसलिए हमे switch के इस port को किसी Md5 password से secure कर देना चाहिए। जिसको break करना बहुत कठिन होता है।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.