WHAT IS COLLISION DOMAIN AND BROADCASTING DOMAIN IN HINDI ??

I.  COLLISION DOMAIN --- COLLISION हमेशा HUB की condition में होता है। HUB एक Broadcasting device है क्योकि ये continue Broadcast करता रहता है। और दूसरा ये HALF DUPLEX TECHNOLOGY पर काम करता है। जब HUB से बहुत सारे computer straight media cable की help से connect होते है। और जब भी एक computer दूसरे computer को message send करता है तो उस hub पर एक computer का collision हो जाता है।  इसी तरह HUB पर जितने भी computer connect होते है और जब भी वो एक दूसरे को message send करते है तो HUB पर उन सभी computer का collision हो जाता है जिसकी वजह से हमारा data ठीक से पास नहीं हो पाता। दूसरा यदि HUB पर other Network से भी डाटा आता है तो HUB उस डाटा को सभी computer को broadcast कर देता है। 

FIG  1 

II.  BROADCATING DOMAIN --- SWITCH भी Broadcast करता है लेकिन ये केवल एक बार broadcast करता है।  जब भी SWITCH को डाटा एक computer से दूसरे computer पर भेजना होता है तो ये अपने पास सभी connected computers ,server की MAC और IP की detail table बनाकर रखता है। ये इसी detail table की help से डाटा को सही destination computer और server तक पहुंचाता है। SWITCH ,HUB की तुलना में ज्यादा use किया जाता है क्योकि switch पर collision नहीं होता। SWITCH, FULL DUPLEX  Technology पर काम करता है। 



FIG  2 

 

No comments:

please don't use bad comment and abusing words.

Powered by Blogger.