COMPARE OF BACKDOOR AND SPYWARE AND PROTECTION FROM BOTH THREATS IN HINDI ?
I. BACKDOOR ------ यदि हमारा कोई Network चल रहा है।जिसमे firewall के IDS और IPS हमारे Network की security कर रहे है। और हैकर को हमारे डाटा को access करने के लिए हमारे Network में unauthorized way से किसी तरह आना है इसके लिए वो हमारे Network के vulnerable point को ढूंढ़ता और जैसे ही उसको vulnerable point मिल जाता है वो वंहा attack कर देता और firewall को भी पूरी तरह stop कर देता है। हमारे Network में enter होने के बाद वो हमारे Network में एक ऐसा spyware या virus या script Program upload कर देता जो उस हैकर को हमारे Network की every information देता रहता है और उसी की helps से हैकर Network में बार-बार आ जा सकता है। इसको ही हैकर का Backdoor कहते है।
II. SPYWARE ------- SPYWARE एक ऐसी VULNERABILITY और THREAT है जो यदि हमारे Network या हमारी किसी भी device में आ जाए तो बहुत problem create कर देती है और हमारे डाटा को चुराना start कर देती है। spyware क्या-क्या कर सकता है इसको हम कुछ points की हेल्प से समझते है।
1. spyware यदि हमारे Network में enter हो जाता है तब ये हम हमारे Network के computer system पर क्या key press कर रहे है उसकी पूरी detail spy owner को भेजता रहता है। ये spy owner वही होता है जिसने ये spyware program बनाकर हमारे Network में डाला।
2. यदि हम अपने Network से किसी दूसरे Network के साथ email communication कर रहे है तो ये भी detail spy owner के पास पहुँचती रहेगी।
3. spy owner हमारे डाटा को encrypt होने से पहले ही हमारे system से चुरा लेता है। क्योकि हमारा डाटा encrypt तब होता है जब वो हमारे Network से बहार other Network के लिए चलता है।
4. हम हमारे Network में कोनसा email और password use कर रहे है इसका भी पता hacker और spy owner को लगता रहता है।
PROTECTION FROM BOTH THREATS
इन दोनों virus से बचने के लिए हमे अपने Network में बिल्कुल Advanced level का Firewall use करना चाहिए जिसको hacker के लिए तोडना बहुत मुश्किल हो और एक Advanced level का Antivirus भी upload करके रखना चाहिए ताकि वो spyware प्रोग्राम को Network और हमारी Personal Device में enter नहीं होने दे।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.