WHAT IS COMPUTER CRIME ? AND HOW TO SECURE OUR COMPUTER ?

 COMPUTER CRIME  ------  computer crime उसको बोलते है जिसमे कोई hacker अपने laptop या computer से किसी भी कंपनी के Network के vulnerable point से enter होकर उस company के server पर botnet attack करके उस server की services को down कर देता है जिससे वो server अपने genuine customer को services नहीं दे पाता।  इससे कंपनी का बहुत ज्यादा loss होता है। इसके अलावा hacker किसी एक या दो  person के computer या mobile device को hack करके उसके private डाटा को चुराना start कर देता है। 

अभी हम सीखेंगे की hacker कौन कौन सी technique use करता है कोई डाटा hack करने के लिए। 

1.  SOCIAL SITE ATTACK USE PHISHING 

2.   NETWORK INTRUSION 

3.   SPYWARE

4.   DDOS ATTACK 

5.   MALICIOUS PROGRAM   


1.  SOCIAL SITE ATTACK  -----  इश्मे hacker किसी भी social site जैसे-  facebook , instagram आदि social site का phishing page बना लेता है जो हमारी real social site का duplicate होता है। और इस page का  लिंक victim को भेज देता है जिसको उसे hack करना है।  अब जैसे ही कोई  victim उस phishing पेज पर अपनी detail डालता है वो जानकारी उस hacker के पास चली जाती है। 

  • SECURITY  -----  इस duplicate phishing पेज से बचने के लिए हमे उस social साइट का link दोबारा से URL BOX में लिखकर फिर उस SOCIAL SITE को visit करना चाहिए।  और अपने किसी भी device में antivirus को activate रखना चाहिए। इससे हमारा social अकाउंट phishing attack से बचा रहेगा। 
2.  NETWORK INTRUSION  -------  Network Intrusion का मतलब होता है की हमारे Network में किसी unauthorized person की एंट्री या hacker का unauthorized way से दाखिल होना। जब हैकर हमारे नेटवर्क में इस तरह से एंटर होता है। तो वो हमारे नेटवर्क के confidential डाटा को चुराना start कर देता है। 

  • SECURITY ------  यदि हम चाहते है कि हैकर हमारे Network में गलत तरीके से एंट्री नहीं ले इसके लिए हमे अपने Network में FIREWALL की setting करके रखनी चाहिए क्योकि इससे हैकर का अटैक detect हो जाता है और वो हमारे Network में गलत तरीके से एंट्री नहीं ले पाता। जिससे हमारे Network का डाटा secure हो जाता है। 
3.   SPYWARE  -------  spyware एक बहुत खतरनाक टूल होता है यदि कोई हैकर हमारी किसी भी डिवाइस या computer system में spyware software install कर देता है तब वह spyware software हमारी device या computer system every activities को उस hacker के पास भेजता रहता है जिसने उस spyware software को हमारी device में डाला है। 

  • SECURITY  -------  इस SPYWARE software से बचने का ये तरीका है अपने सिस्टम को पूरी तरह से अपडेट रखे उसके software को टाइम to टाइम update करते रहे  और एक Antivirus को अपने system में install रखे जिससे कोई भी unauthorized activities detect हो सके और हमारे system या मोबाइल डिवाइस में उसकी एंट्री नहीं हो। 
4.   DDOS ATTACK -------  यदि हमारी कोई भी वेबसइट चल रही है और वो अपने multiple clients को services दे रही है। जिसकी लिमिट एक हद तक है।  यदि उस वेबसाइट पर कोई हैकर attack करता और उसको उस वेबसाइट को down या उसके genuine customer की services को block करना होता है तो वो उस website पर इतना ज्यादा flood और traffic डाल देता है कि वो website  अपने genuine customer को service देना बंद कर देती है क्योकि उसकी लिमिट से बहार customer request आने लगती है जो उस वेबसाइट को 100 % down करेगी। 
  • SECURITY  --------  इसमें हमे चाहिए कि हम अपनी Website की maintenance का पूरा ध्यान रखे। यदि उसमे कोई vulnerability हो तो उसको ठीक कर दे क्योकि हैकर किसी भी वेबसाइट की vulnerability का ही फायदा उठाता है।  और हमारी वेबसाइट को हैक करता है। 
5.  MALICIOUS  PROGRAM  ------ MALICIOUS PROGRAM में हमारा trojan horse , worms , और micro जैसे virus आते है जो हमारे system और mobile device में आकर हमारे system और mobile device को इतना ज्यादा slow और hang कर देंगे की कोई भी हम key press करेंगे तो बहुत time लगेगा। 
  • SECURITY --------  इससे बचने के लिए हमे एक अच्छा सा ANTIVIRUS अपनी device और computer system में अपडेट करना होता है ताकि ये सारी activities stop हो सके। 

No comments:

please don't use bad comment and abusing words.

Powered by Blogger.