WHAT IS CIA DESCRIBE IN HINDI ?
CIA --- CIA की full form को हम कुछ इस तरह describe कर सकते है।
1. C --------- CONFIDENTIALITY
2. I --------- INTEGRITY
3. A -------- AVAILABILITY
1. CONFIDENTIALITY ----- इसका मतलब ये होता कि हमारा जो भी computer system और other device पर confidential data है वो केवल हम access कर सके। वो डाटा कोई ओर access नहीं कर सके। जैसे हमारा facebook और instagram का डाटा केवल हम access करे।
2. INTEGRITY ------ INTEGRITY मतलब जो हमारा CONFIDENTIAL accessable डाटा होता है उसमे जो भी changes हो केवल हमारे द्वारा ही हो। जैसे --- हमारा कोई facebook या instagram का डाटा में changes हम ही करे क्योकि ये हमारा डाटा है।
3. AVAILABILITY -------- हमारा डाटा हमारे लिए 24 * 7 time AVAILABLE होना चाहिए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हमारा डाटा हमे ही access करने को नहीं मिले। जैसे -- हमारा facebook और instagram का डाटा हमारे लिए हमेशा available होना चाहिए।
OTHER SECURITY TERM EXPLAIN ------ इसके अलावा इसके और भी security term है।
1. IDENTIFICATION ------ किसी भी computer system और other device में एक login ID का Protection होना चाहिए। जैसे --- हम किसी company के employee है तो हमे उस company का एक valid identity card मिलता है जो ये proof करता है कि हम इस कंपनी के एक valid employee है।
2. AUTHENTICATE ------- हमारी email id का एक valid password होना चाहिए ताकि हम उस valid password की help से अपने system और other devices को ओर ज्यादा secure कर सके। और अपने system को केवल हम ही use कर पाए या जिसको हमने authorized किया है उस system को access करने के लिए।
3. ACCOUNTABILITY ------- इसका मतलब ये होता है कि हमारे account का access केवल हमारे valid password और email id की help से होना चाहिए।
No comments:
please don't use bad comment and abusing words.